1. गली न. 2, के नुक्कड़, गांधीपुरा, BZS स्कूल के पास, रेलवे पटरी के किनारे टूटी फूटी दिवार हैं । जिसे कचरा डंपिंग स्टेशन बनाया हुआ है । 2. इसमें स्थानीय नागरिकों, स्थानीय प्रशासन, रेलवे एवं नगर निगम की लापरवाही हैं। 3. पूर्व में भी यह दिवार बनवाई गई थी। 4. सारा कचरा फैला रहता हैं, जिसके कारण रोड़ पर गंदगी रहती हैं । जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है । 5. गंदगी की वजह से मच्छर व चूहों की संख्या बढ़ती जा रही है । चूहों के कारण पास बने मकानों की नींव खोखली होती है एवं हादसे का कारण बन सकती है । मच्छरों की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बना रहता है । 6. टूटी दिवार की वजह से गाय एवं अन्य जानवरों का रेलवे पटरी पर जाने का अंदेशा लगातार रहता है । जिससे न सिर्फ एक जानवर रेल दुर्घटना द्वारा मर सकता है एवं रेलवे को भी जान-माल का नुक़सान हो सकता है । निवेदन है कि इस दिवार को मजबूती से बनवाया जाए । उसके ऊपर तारबंदी करवाई जाए । उस स्थान पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए । आम नागरिकों को जागरूक किया जाए । निगम प्रशासन निरंतर इस पर निगरानी रखें ।
Jaano ne kya help ki ?

You are closing this Help Request!
