बी.जे.एस.कॉलोनी में बहुत सारी रोड टूटी पड़ी है। हमारे घर के सामने की रोड तो इतनी टूट गयी है की वह बहुत ज्यादा पानी एकत्रित हो रहा है जिसकी वजह से मच्छर बढ़ते ही जा रहे है। अब तो पानी से गन्दी बदबू भी आने लगी है। नगरपालिका में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है लेकिन बार बार एक ही समस्या होने की वजह से नगरपालिका के कार्य में बहुत देरी आ रही है। हमने फ़ोन करके शिकायत दर्ज करवाई है। क्या नगरपालिका से जुड़ी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है? क्या ऐसा कोई तरीका है की हम सिर्फ शिकायत करके छोड़ दे और काम अपने आप हो जाये? हमे बार बार उन्हें याद न दिलाना पड़े।
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आप अपनी शिकायत डाल सकते है। शिकायत का पूरा विवरण लिख ये भी लिखें कि आपके हिसाब से उसका सही समाधान क्या होना चाहिए या आप क्या चाहते है। इस पोर्टल पर लिखी गयी किसी भी शिकायत का आपको बार बार पता नी करना पड़ेगा। आपकी शिकायत का अगर 15-दिन में समाधान नहीं होता है तो ये पोर्टल आपकी शिकायत ऊपर के अफसरों तक बात पंहुचा देगा। http://sampark.rajasthan.gov.in/Grievance_Entry/Complain_Request.aspx#stay साथ ही आप अपने वार्ड पार्षद से भी बात कर सकते है।

You are closing this Help Request!
